Advertisement

‘सवाई’ आरक्षण से नाराज दर्शक


‘सवाई’ आरक्षण से नाराज दर्शक
SHARES

प्रभादेवी - प्रसिद्ध नाटक ‘सवाई’ के लिए बढ़ती आरक्षित सीटों को लेकर दर्शकों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। इसमें 100 में से 64 सीटों को दर्शकों के लिए आरक्षित होती है। लेकिन बावजूद इसके आयोजक अपने करीबियों को टिकट बांट कर दर्शकों की सीटों पर कब्ज़ा कर लेते थे। लेकिन इस बार आयोजकों ने अपने करीबियों को चार की जगह तीन पास दिया है फिर भी अधिकतम 600 टिकट की ही बिक्री हुई। इस नाट्य मंदिर में इस समय 911 सीटें हैं जिसमें 300 आरक्षित हैं। इसके पहले 580 सीट के लिए 150 लोगों के लिए ही सीट रिजर्व रखी जाती थी, बाद में सीट के संख्या बढ़ा कर 600 कर दिया गया और टिकट की संख्या भी बढ़ा कर 200 कर दिया गया। दर्शकों का कहना है कि आरक्षित सीटों की मात्रा कम की जाए जिससे अधिक से अधिक दर्शकों को यह नाटक देखने को मिले।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें