Advertisement

अमिताभ बच्च्न से मिलने के लिए सायकल से किया रायगढ़ से लेकर मुंबई तक का सफर


अमिताभ बच्च्न से मिलने के लिए सायकल से किया रायगढ़ से लेकर मुंबई तक का सफर
SHARES

आपने दुनियां में महानायक अमिताभ बच्च्न के एक से बढ़कर एक दिवाने देंखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने सुना है की कोई अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए रायगढ़ से मुंबई तक सायकल से सफर तय करके आया हो। विश्व शांति और स्वच्छता का संदेश लेकर रायगढ़ से चार साइकिलिस्ट 9 अक्टूबर को मुंबई पहुंचे थे, लेकिन उन सबकी मुलाकात अमिताभ से होती उसके पहले ही वह अपना जन्मदिन मनाने पूरे परिवार के साथ मालदीव रवाना हो गए थे।

ये चारों साईकलिस्ट पिछलें पांच दिन से वहां अमितभ बच्चन के लौटने का इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है की शुक्रवार रात अमिताभ बच्चन मालदीव से वापस लौटे आए है और अब इन चारों को उम्मीद है की उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से होगी।

15 सितंबर को बोइरदादर स्थित जलसा मैरिज गार्डन से इन चारो ने इस सायकल यात्रा की शुरुआत की। मुंबई पहुंचने में इन्हे 25 दिन से भी ज्यादा का समय लगा। इस यात्रा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जयदेव मित्रा , व्यवसायी अमित सोनी, मनोज सागर और स्टूडेंट रावेंद्र पांडेय शामिल है।इन चारों ने 25 दिनों में रायगढ़, सराईपाली, बसना, झलम, रायपुर भिलाई राजनांदगांव होते हुए महाराष्ट्र प्रवेश किया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें