Advertisement

नाच फुलवा नाच...


नाच फुलवा नाच...
SHARES

मुंबई - नृत्य प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। नृत्य निर्देशिका फुलवा खामकर ऑनलाइन डान्स प्रशिक्षण देने वाली हैं। 'डान्स विथ फुलवा' का पहिला एपिसोड दर्शकों को 17 मार्च से राजश्री मराठी यू ट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा। जिसके बाद हर शुक्रवार को डान्स विथ फुलवा का एक-एक एपिसोड यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा। 8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य पर फुलवा के इस नए उपक्रम की एक झलक देखने को मिलेगी।
फुलवा के इस ऑनलाइन डान्स प्रशिक्षण में कथक से कंटेम्पररी तक का डान्स प्रशिक्षण दिया जाएगा। 'डान्स विथ फुलवा' के मराठी ऑनलाइन नृत्य प्रशिक्षण पर फुलवा ने कहा कि, "मराठी में ऑनलाइन नृत्य प्रशिक्षण का उपक्रम पहली बार होने जा रहा है, क्लास में बच्चों को सिखाने और ऑनलाइन सिखाने में फर्क है। मराठी फिल्म के गाने पर भारतीय और पश्चिम नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फुलवा सुप्रसिद्ध डान्स शो बुगी वुगी पहले सीजन की विजेता थी। डांन्स इंडिया डांन्स, सुपर मॉम्स के सीजन में टॉप 5 में दावेदार थी। साथ ही फुलवा ने अनेक मराठी व हिंदी फिल्मों में गाने का निर्देशन कर चुकी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें