Advertisement

बर्थडे स्पेशलः ये बातें अक्षय को बनाती हैं बॉलीवुड का बेस्ट एक्टर!


बर्थडे स्पेशलः ये बातें अक्षय को बनाती हैं बॉलीवुड का बेस्ट एक्टर!
SHARES

इंडियन सिनेमा में आज एक्टर अक्षय कुमार का बड़ा नाम है। खिलाड़ी कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म दीदार से की थी, हालांकि यह फिल्म बाद में रिलीज हुई थी। उन्हें पहला लीड रोल फिल्म सौगंध में मिला। पर उन्हें असली पहचान मिली फिल्म खिलाड़ी से इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने बनाया था। इस फिल्म से अक्षय एक एक्शन हीरो के रूप में उभरकर सबके सामने आए थे।

अक्षय की बॉलीवुड में एंट्री एक इत्तेफाक से हुई थी। वे इससे पहले मॉडलिंग किया करते थे। हुआ कुछ ऐसा था कि अक्षय को किसी एड के शूट के लिए बैंगलौर जाना था, पर उनकी फ्लाइट मिस हो गई। और उन्हें दूसरी फ्लाइट से जाना पड़ा। पर कहते हैं जो होता है सब अच्छे के लिए होता है। फ्लाइट में अक्षय बहुत दुखी होकर बैठे थे, सोच रहे थे अब क्या होगा? पर उसी प्लाइट में बैठे मशहूर प्रोड्यूशर ने उन्हें फिल्म दीदार के लिए साइन किया।

अक्षय कुमार बॉलीवुड में अकेले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने एक्शन स्टंट खुद किए हैं। उन्होंने बॉडी डबल नहीं लिए। अक्षय साल में 3-4 फिल्में करते हैं। फोर्ब्स ने 2017 की 20 हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें इटरनेशलन स्तर पर अक्षय कुमार इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं।

अक्षय कुमार से जुड़ी कुछ खास बातें जो उन्हें बॉलीवुड का बेस्ट एक्टर बनाती हैं...


अक्षय कुमार फिटनेस गुरु

एक इवेंट में अक्षय के फैन ने उनसे 100 पुशअप्स के लिए कहा, तो अक्षय ने 200 पुशअप्स लगाए। अक्षय एक अनुशासित दिनचर्या फॉलो करते हैं। अक्षय का दिन सुबह 5.30 बजे शुरु होता है और शाम 7.30 बजे उनका डिनर हो जाता है और वे 9 बजे सोने चले जाते हैं। आज के समय में जहां लोगों को लगता है कि जिम मैं भारी वजन उठाने और सप्लीमेंट आदि लेने से सेहत बनती है, तो वहीं अक्षय इन सबसे दूर रहते हैं। साथ ही वे सिगरेट और शराब से खुद को दूर रखते हैं। देर रात पार्टीज की तो बात ही छोड़ो।


कॉमेडी का बेताज बादशाह  

अक्षय कुमार ने एक इटरव्यू में कहा था कि एक्शन आसान है पर कॉमेडी नहीं। कॉमेडी करने के लिए सीरियस स्किल्स की जरूरत होती है। इसलिए यह एक चुनौतीपूर्ण जॉनर है। लेकिन जब अक्षय कुमार कॉमेडी में आए तो उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। उनकी कॉमिक टायमिंग गजब की है, साथ ही उनके एक्सप्रेशन कमाल के होते हैं। कॉमेडी में उनकी हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, गरम मसाला, भागम भाग, वेलकम आदि जबर्दस्त फिल्में हैं। हाउसफुल सीरीज ने तो इन्हें कॉमेडी का किंग ही बना दिया।


रियल एक्शन हीरो

बॉलीवुड में ज्यादातर एक्टर स्टंट के लिए बॉडी डबल लेते हैं। पर अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने स्टंट खुद करते हैं, चाहे वे कितने ही खतरनाक क्यों ना हों, पर वे जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटते। फिल्म 8 X 10 तस्वीर में अक्षय का प्लेन से जंप मारना भला कौन भूल सकता है।


बंदा तू नेक है

अक्षय कुमार बॉलीवुड में हाइएस्ट टैक्स अदा करने वाले एक्टर रह चुके हैं। उन्होंने साल 2013 में 19 करोड़ का टैक्स अदा किया था। हालांकि 2015 में सलमान खान ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 20 करोड़ टैक्स अदा किया था। और उस साल अक्षय ने 16 करोड़ भरे।

अक्षय कुमार लंबे समय से देश के किसानों और शहीद सैनिकों के परिवार वालों की मदद करते आए हैं। पर उन्होंने इस साल शहीद सैनिकों के परिवारवालों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। अक्षय ने सरकार के साथ मिलकर ‘भारत के वीर’ नाम से वेबसाइट और ऐप बनाया है। जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा के अनुसार शहीद हुए जवानों के परिवारवालों के खाते में पैसा आसानी से जमा कर सकता है। अभी तक इस पहल के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक पैसा लोग डोनेट कर चुके हैं। 15 लाख रुपए एक शहीद को मिलने के बाद उसका नाम और खाता ऐप व वेबसाइट से हटा दिया जाता है।


अच्छा पति और कूल डैड

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात फिल्मफेयर मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान हुई थी। और इसी मुलाकात में ये एक दूसरे को दिल दे बैठे। उस समय खिलाड़ी की शूटिंग चल रही थी। हालांकि अक्षय कुमार की लव लाइफ काफी विवादित रही है, कई एक्ट्रेस ने तो मीडिया के सामने भी अफेयर की बाते रखीं थी। खैर परफेक्ट तो कोई नहीं होता, अब इनकी शादी को 16 साल हो गए हैं। ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद फिल्मों से भी नाता तोड़, इंटीरियर डेकोरेटर का काम शुरु किया। और अक्षय का भरपूर साथ दिया। यह कहना गलत नहीं होगा की अक्षय की सफलता में ट्विंकल का भी बहुत बड़ा योगदान है।

पर ऐसा बिलकुल नहीं है कि अक्षय घर का काम नहीं संभालते जब ट्विंकल बाहर होती हैं तो अक्षय अपने बच्चों का पूरा खयाल रखने के अलावा घर के अन्य काम भी करते हैं।

अक्षय अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने अपनी पीठ पर बेटा आरव, कान के पास में पत्नी ट्विंकल और बायें कंधे पर बेटी नितारा का नाम गुदवाया है। इसीलिए तो इन्हें बच्चे कहते हैं कूल डैड।


बहुमुखी प्रतिभा के धनी

अक्षय कुमार के फिल्मी करियर पर नजर डालेंने पर पता चलता है कि उन्होंने हर तरह की फिल्में की हैं। चाहे फिर वह माइंडलेस एक्शन मसाला रौडी राठौड़ रही हो या फिर स्लैपस्टिक कॉमेडी हाउसफुल। उनकी फिल्में एयरलिफ्ट, बेबी, गब्बर इज बैक आपके दिल को छू लेंगी। साथ ही आपको इंडियन होने पर प्राउड फील कराएंगी। जहां शाहरुख खान जैसे एक्टर ने खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरु किया तो अक्षय ने नए नए प्रोड्यूशर और डायरेक्टर के साथ काम करने का रिस्क लिया।

जहां सलमान खान अपनी फिल्में ईद में शाहरुख दिवाली तो आमिर क्रिसमस में रिलीज करते आए है तो वहीं अक्षय ने फेस्टिवल वाला गेम कभी नहीं खेला। फिर भी उनकी फिल्मों ने धमाल मचाया। बड़े स्टार जहां साल में 1-2 फिल्में ही रिलीज करते हैं, वहीं अक्षय कुमार साल में 3-4 फिल्में रिलीज कर देते हैं। और इनके हिट की भी गारंटी रहती है।


स्ट्रगल, कठिन परिश्रम और लिख दी सफलता की कहानी

अंग्रेजी में एक कहावात है, एवरी सक्सेस स्टोरी बिगन्स विथ ए फेलर (हरेक सफलता की कहानी असफलता से शुरु होती है)। अक्षय कुमार ने अपने जीवन में बहुत असफलताएं देखी हैं। पर वे कभी कमजोर नहीं पड़े। अक्षय की कहानी एक अच्छा उदाहरण है कि किस तरह डेडिकेशन कठिन परिश्रम सफलता तक लेकर जाता है। 9 सितंबर 1967 में अमृतसर में जन्में अक्षय दिल्ली पहुंचे, दिल्ली से बैंकॉक, वहां पर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली और होटल में वेटर का काम किया। बाद में मुंबई आकर मार्शल आर्ट के ट्रेनर बने और आज ये हाइएस्ट पेड एक्टर की गिनती में आते हैं। अक्षय ने समय के अनुसार खुद को काफी बदला भी है। हालांकि कई फिल्में हिट होने के बाद भी वे अवॉर्ड्स से दूर रहे हैं। पर इस साल उन्हें फिल्म रुस्तम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। चलो देर आए दुरुस्त आए।

हम और हमारे पाठक अक्षय कुमार के लिए अच्छे हेल्थ और लंबी उम्र की कामना करते हैं। तुम जियो हजारो साल साल के दिन हों कई हजार, हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें