Advertisement

यह म्यूजिशियन फुटपाथ पर बजा रहा था हारमोनियम, सिंगर नेहा-विशाल ने की लाखों की मदद

केशव लाल ने फिल्ममेकर वी शांताराम और म्यूजिक कम्पोजर कल्याणजी आनंदजी के साथ काम किया है। शो में उन्होंने गाना 'आवारा हूं' पर बेहतरीन परफोर्मेंस दिया।

यह म्यूजिशियन फुटपाथ पर बजा रहा था हारमोनियम, सिंगर नेहा-विशाल ने की लाखों की मदद
SHARES

इंडियन आइडल 10' के जज सिंगर नेहा कक्कर और सिंगर-कम्पोजर विशाल डडलानी ने म्यूजिशियन केशव लाल को 1-1 लाख रुपए दान में दिए हैं। केशव पिछले 30 सालों से पुणे के फुटपाथ पर हार्मोनियम बजा रहे थे।

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' के इन दोनों जजों ने केशव को शो में आने का भी मौका दिया। यहां वह केशव के असल टैलेंट को दर्शकों को दिखाने की बात कर रहे थे। केशव अपनी पत्नी के संग शो में पहुंचे। केशव ने बताया कि संगीत ही उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा मायने रखता है।

केशव लाल ने फिल्ममेकर वी शांताराम और म्यूजिक कम्पोजर कल्याणजी आनंदजी के साथ काम किया है। शो में उन्होंने गाना 'आवारा हूं' पर बेहतरीन परफोर्मेंस दिया।

शो के दौरान विशाल और नेहा ने उन्हें 1-1 लाख रुपए देने का ऐलान किया। इस मौके पर  विशाल ने कहा यह हमारी खुशकिस्मती है कि केशव लाल शो में आए, उन्हें देखकर बहुत अच्छा महसूस हुआ, वो एक ऐसे इंसान हैं जो अपने संगीत के प्रति बेहद विश्वासी हैं, वह हमारे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें