Advertisement

अमिताभ और उनकी बेटी के खिलाफ भड़के बैंक कर्मचारी

आईबीओसी के महासचिव सौम्य दत्ता ने आरोप लगाया कि विज्ञापन का जो विचार और लहजा दिखाया गया और इसका जो तात्पर्य है, वह घृणित और अपमाजनक है।

अमिताभ और उनकी बेटी के खिलाफ भड़के बैंक कर्मचारी
SHARES

17 जुलाई को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कल्याण जूलर्स के एक विज्ञापन को ट्विटर पर शेयर किया था। इस एड में अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार उनकी बेटी श्वेता भी एक्टिंग करती नजर आई थीं। पर अब इस विज्ञापन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। बैंक यूनियन इस विज्ञापन के सख्त खिलाफ है, साथ ही जूलर्स कंपनी के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी बात कही है।

आईबीओसी के महासचिव सौम्य दत्ता ने आरोप लगाया कि विज्ञापन का जो विचार और लहजा दिखाया गया और इसका जो तात्पर्य है, वह घृणित और अपमाजनक है। इसका मकसद वाणिज्यिक लाभ के लिये बैंक प्रणाली में अविश्वास पैदा करना है। इस संगठन ने कंपनी पर विज्ञापन के जरिए लाखों कर्मचारियों की भावना को आहत करने का आरोप लगाया है।

वहीं कल्याण जूलर्स ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह कल्पना पर आधारित है। कल्याण जूलर्स ने दत्त को लिखे पत्र में कहा है, यह पूरी तरह काल्पनिक है और हमारा बैंक अधिकारियों को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं है।

कंपनी के अनुसार इसके लिये विज्ञापन से पहले उद्घोषणा भी की गयी है। इसमें कहा गया है कि किसी व्यक्ति या समुदाय के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। विज्ञापन में बच्चन एक बुजुर्ग के किरदार में हैं और श्वेता नंदा उनकी बेटी बनी हैं।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें