Advertisement

‘केबीसी 10’ की बिग बी के साथ वापसी, इस तरह से लें गेम में हिस्सा

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने टीवी के पॉपुलर शो 'केबीसी 10' की रिकॉर्डिंग शुरु कर दी है। इसके लिए 6 जून से रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएंगे।

‘केबीसी 10’ की बिग बी के साथ वापसी, इस तरह से लें गेम में हिस्सा
SHARES

छोटे पर्दे का दमदार शो ‘कौन बनेगा करोड़पती’ एक फिर 10वें सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन के साथ उन्हें मालामाल करने के लिए तैयार है। पिछले सीजन के तरह ही ‘केबीसी 10’ को भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। उन्होंने इसके इंट्रोडक्शन वाले हिस्से की शूटिंग भी शुरु कर दी है।  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

केबीसी रिकॉर्डिंग

अमिताभ बच्चन ने लिखा है, सुबह के 4.45 बजे हैं। काम से अभी लौटा हूं। शुक्रवार सुबह 8 बजे से KBC की रिकॉर्डिंग शुरू करूंगा।
‘केबीसी 10’ के लिए 6 जून से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगा। साथ ही अगस्त में शो लॉन्च होगा। यह 30 एपिसोड में प्रसारित होगा। 


रजिस्ट्रेशन

6 जून से बिग बी हर रोज रात 8.30 बजे टीवी पर दर्शकों से एक सवाल करेंगे। इन सवालों का जवाब देने वाले दर्शक सिलेक्ट होंगे। सवाल का जवाब एसएमएस, आयवीआरएस के अलावा सोनी LIV के जरिए दे सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 20 जून तक चलेगा। जो व्यक्ति सबसे ज्यादा सवालों के सही जवाब देगा, उसे ऑडिशन में बुलाया जाएगा।

केबीसी ने बच्चन के डूबते करियर को संभाला

अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ टीवी की दुनिया में कदम रखा था। यही वो प्लेटफॉर्म है, जिसने अमिताभ को घर घर से जोड़ा और उनके बुरे दौर में उनके लिए किसी मसीहा की तरह साथ दिया। यहां से अमिताभ ने अपने डूबते करियर में एक नई रफ्तार पकड़ी थी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें