Advertisement

याद आई लावणी साम्राज्ञी विठाबाई


याद आई लावणी साम्राज्ञी विठाबाई
SHARES

मुंबई – लावणी साम्राज्ञी विठाबाई नारायण गावकर की 15 वीं पुण्यतिथि पुणे के नारायण गांव में मनाई गयी। इस अवसर पर इनकी याद में एक सभा का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर फिल्म ‘विठा’ के निर्माता दिनेश अग्रवाल ने नारायणगांव में विठाबाई की याद में आधुनिक अस्पताल खोलने की बात कही। विठाबाई के लोकप्रिय गीत ‘पोटासाठी नाचते मी पर्वा कुणाची? पर विठाबाई की पुत्री और नाटककार कलावंत मंगला बनसोडे ने अपनी प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर दिनेश अग्रवाल, शुभदा भोसले, निर्देशक पुंडलिक धुमाल, अभिनेत्री ऊर्मिला कानिटकर-कोठारे, अश्विनी शेंडगे सहित विठाबाई के सभी परिजन उपस्थित थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें