Advertisement

मराठी फिल्म को स्क्रीन नहीं मिलने से नाराज एमएनएस


मराठी फिल्म को स्क्रीन नहीं मिलने से नाराज एमएनएस
SHARES

एमएनएस एक बार फिर से मराठी फिल्म को प्राइम टाइम में नहीं दिखाए जाने को लेकर उग्र हो गयी है। मुंबई से सटे ठाणे के कल्याण में स्थित थियेटरों में मराठी फिल्म 'आणि डॉ. काशिनाथ घाणेकर' प्राइम टाइम नहीं दिखाई गयी बल्कि उसकी जगह 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' दिखाई गई। इसी बात को लेकर एमएनएस आक्रामक हो गयी है।

क्या है मामला?

आपको बता दें कि कल्याण के कई मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थियेटरों में आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' को जगह मिली। इस फिल्म को प्राइम टाइम सहित कुल 8 शो में दिखाया जा रहा है, जबकि मराठी फिल्म 'आणि डॉ. काशिनाथ घाणेकर' को मात्र एक शो 3 बजे में दिखाया जा रहा था।   

एमएनएस का कहना है कि 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इसके आगे 'आणि डॉ. काशिनाथ घाणेकर' को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। एमएनएस का यह भी कहना है कि डॉ. काशिनाथ घाणेकर मराठी फिल्म और रंगमंच के लिए बहुत बड़ा नाम है। इसीलिए इस फिल्म को प्राइम टाइम में जगह मिली चाहिए।

एमएनएस अपने धमकाने वाले अंदाज में कहती है कि कल्याण में मराठियों की संख्या अधिक है, वे लोग डॉ. काशिनाथ घाणेकर की फिल्म देखना चाहते हैं लेकिन उन्हें देखने के लिए स्क्रीन नहीं मिल रहे हैं। अगर फिल्म को स्क्रीन में जगह मिलती है तो वह अच्छी कमाई करेगी लेकिन थियेटर मालिकों के चलते फिल्म लोगों तक नहीं पहुंच पर रही है जो कि मराठी फिल्म और मराठियों के साथ अन्याय है।

एमएनएस के शहर अध्यक्ष कौस्तुभ देसाई ने कहा कि अगर अगर मराठी सिनेमा को थियेटरों में प्राइम टाइम में नहीं दिखाया गया तो एमएनएस अपने स्टाइल में आंदोलन करेगी। 


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें