कभी बॉलीवुड की खुबसुरत हसीनाओं में से एक गिनी जानेवाली अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों फिर से सुर्खियों में है और वह भी अपने फोटो की वजह से। कहो न प्यार है फिल्म अपने करियर की शुरुआत करनेवाली अमीषा पटेल फिलहाल फिल्मी दुनियां से दूर नजर आ रही है लेकिन सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर उनकी फोटो आजकल खबरें बटोर रही है।
अमीषा पटेल ने हालही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर अपलोड की है जिसपर उन्हे लोगों के गलत कमेंट्स आ रहे है। यह पहली बार नहीं है जब अमीषा को लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है।
हालांकी कई युजर्स ने अमीषा पटेल की तारीफ भी की है। जबकी कुछ युजर्स ने उनका मजाक उड़ाया है। अमीषा जल्द ही सनी देओल और प्रीति जिंटा के फिल्मी पर्दे पर फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आ सकती है।