अभिनेत्री कंगना और ऋतिक रोशन का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक ओर कंगना ने ऋतिक रोशन पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया तो वही अब कंगना की बहन ने रंगोली ने ऋतिक पर निशाना साधते हुए उन्हे स्टॉकर अंकल तक कह डाला है।
Evryone cn tell who is the stalker here forgt about Kangana she hs movd on n stalker uncle pls focus on ur children and wife Tnx https://twitter.com/iHrithik?ref_src=twsrc%5Etfw">@iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) https://twitter.com/Rangoli_A/status/914854153435807745?ref_src=twsrc%5Etfw">October 2, 2017
यह भी पढ़े-आदित्य पंचोली ने कंगना को कहा पागल, लेंगे लीगल एक्शन!
कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऋतिक रोशन को स्टॉकर अंकल शब्द से संबोधित करते हुए कहा की हर कोई बता सकता है कि स्टॉकर कौन है, कंगना स्टॉकर अंकल से आगे बढ़ चुकी है, आप अपने बीवी और बच्चों पर ध्यान दिजिए।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)