Advertisement

देशद्रोह के मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस, सोमवार को होगी पूछताछ

चूंकि कंगना इस समय अपने घर हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में है इसलिए पुलिस ने वाट्सएप (watsapp) के जरिये कंगना को नोटिस भेजा है।

देशद्रोह के मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस, सोमवार को होगी पूछताछ
SHARES

मुंबई पुलिस (mumbai police) ने अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। कंगना और उनकी बहन रंगोली (rangoli) के खिलाफ 17 अक्टूबर को देशद्रोह को लेकर मामला दर्ज कराया गया है।मुंबई पुलिस सोमवार को उससे पूछताछ करेगी। चूंकि कंगना इस समय अपने घर हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में है इसलिए पुलिस ने वाट्सएप (watsapp) के जरिये कंगना को नोटिस भेजा है।

अभी हाल ही में मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद नामके दो लोगों ने बांद्रा कोर्ट (bandra metropolitan court) में कंगना के खिलाफ याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि, कंगना ने हिंदू मुस्लिम के खिलाफ धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश की है। आरोप में यह भी कहा गया था कि, कंगना हर दिन टीवी डिबेट और सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से हिंदु और मुस्लिम को बांटने की कोशिश कर रही हैं।

इसके बाद बांद्रा कोर्ट ने पुलिस को कंगना और रंगोली के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। इसी मामले में मुंबई पुलिस ने इस मामले में कंगना को पूछताछ के लिए बुलाया है।

कोर्ट के आदेश के बाद, कंगना और उसकी बहन के खिलाफ धारा 1523 ए, 295 ए और आईपीसी 124 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput suicide case) आत्महत्या के मामले मे जब से ड्रग का एंगल आया है तभी से ही, कंगना कई बड़े बड़े बॉलीवुड सिलिब्रेटियों के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं। साथ ही कई बार मुंबई पुलिस सहित महाराष्ट्र सरकार पर भी सवाल उठाया। जिसके बाद BMC ने बांद्रा स्थित कथित रूप से उनका अवैध ऑफिस तोड़ दिया। साथ ही कंगना को धमकियां भी मिलने लगी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें Y श्रेणीं की सुरक्षा मुहैया कराई।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें