मरोल इलाके में बुधबार की रात कई लोगों ने सोनू निगम के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर जलाया। नारेबाजी कर रहे लोगों ने मांग की कि सोनू निगम अपने ट्वीट के लिए माफी मांगे।
अपने ट्वीट से विवादों में छाए प्ले बैक सिंगर सोनू निगम का विरोध आये दिन तेज होता जा रह है। मुंबई के मरोल इलाके में बुधबार रात कई लोगों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। लोगो का आरोप था कि सोनू निगम ने एक धर्म विशेष के खिलाफ ट्वीट कर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। सोनू निगम से गुस्साए लोगों ने उनके पोस्टर लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर को आग के हवाले कर दिया।लोगों का मानना है कि सोनू अगर देश के अच्छे नागरिक हैं तो वो अपनी हरकत के लिए माफी मांगे, नही तो कानून का सहारा लेकर सोनू निगम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।
बात दें सोनू निगम ने अपने ट्वीट के ज़रिए कहा था कि वो हिंदू है फिर भी उन्हें लाउड स्पीकर पर सुबह होने वाली अज़ान के कारण उन्हें जागना पड़ता है, इस ट्वीट के बाद मानो बबाल मचा हुआ है जो कम होने का नाम नही ले रहा है।