Advertisement

रानी मुखर्जी बनीं IFFM की चीफ गेस्ट, विदेश में बढ़ाएंगी भारत का मान

रानी हजारों भारतीय-ऑस्ट्रेलियन और दूसरे देशों से आए महान व्यक्तियों के सामने भारत का ध्वजा रोहण करेंगी। इस कार्यक्म का आयोजन 11 अगस्त शनिवार को किया जाएगा।

रानी मुखर्जी बनीं IFFM की चीफ गेस्ट, विदेश में बढ़ाएंगी भारत का मान
SHARES

‘हिचकी’ फिल्म से धमाकेदार वापसी करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) के लिए चीफ गेस्ट चनी गई हैं। वहां पर देश विदेश से आए सेलिब्रिटीज के सामने वे देश का नाम रोशन करती हुई भारत का तिरंगा लहराएंगी।

पारंपरिक रिवाज के हिसाब से चीफ गेस्ट अपने देश का ध्वजा सभी मौजूद लोगों के सामने लहराएंगे। इस साल यह मौका रानी मुखर्जी को मिला है। साथ उमका नाम बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी नॉमिनेटेड हो चुका है।

रानी हजारों भारतीय-ऑस्ट्रेलियन और दूसरे देशों से आए महान व्यक्तियों के सामने भारत का ध्वजा रोहण करेंगी। इस कार्यक्म का आयोजन 11 अगस्त शनिवार को किया जाएगा। निश्चित ही यह पल रोमांच से भरने वाला पल होगा।


इस बारे में रानी मुखर्जी का कहना है, राष्ट्रीय ध्वज को फहराना निश्चित ही हर भारतीय के लिए गर्व और बड़े सम्मान की बात है। इस तरह के प्रतिष्ठित अवसर का हिस्सा बनना और देश-विदेश से आए लोगों के सामने अपने देश का सम्मान करना बहुत ही खास होगा। मैं इस सम्मान से खुद गदगद मानती हूं।

हाल ही में रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी रानी की एक्टिंग की जबर्दस्त तारीफ की थी।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें