Advertisement

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सैनिकों के लिए आया आगे!


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सैनिकों के लिए आया आगे!
SHARES

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर उम्र के लोगों द्वारा देखा जाने वाला शो है। यह शो विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम अक्सर करता नजर आया है। अब इस शो के निर्माता व क्रिएटर असित कुमार मोदी और टीम के अन्य सदस्य भारतीय सेना के प्रति अपना समर्थन दे रहे है। साथ ही साथ शो के माध्यम से  फ्लैग डे फण्ड के प्रति अवगत करा रहे हैं।

एक्टर दिलीप जोशी, मंदार चन्दारवरकर और असित कुमार मोदी ने माननीय रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीथारमन जी को इस फण्ड के लिए 5 लाख रूपए की धनराशि का एक चेक भेंट किया। इस मौके पर वहां  माननीय रक्षा मंत्री के साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, वायु सेनाध्यक्ष मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ और नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा भी उपस्थित थे।

असित कुमार मोदी ने कहा, सैनिक अपनी जान की परवाह न करते हुए देश और अपने देशवासियों की रक्षा करते हैं।  कितने सेनानी अपने कर्तव्य का निर्वाह करते करते शहीद हो गए। व्यक्तिगत रूप में और एक टीम के रूप में ये हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उन्हें अपना प्रेम, सम्मान  और सम्पूर्ण सहयोग दें। यही कारण है कि हम अपने सामर्थ्य अनुरूप  ‘फ्लैग डे फण्ड’ के प्रति अपने दर्शकों में अपने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के माध्यम से एक जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही इस फण्ड में अपना थोड़ा सा योगदान दे रहे हैं।

‘आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे’ हर साल 7 दिसंबर को अपने देश के सैनिकों के प्रति एक जुटता दिखने के लिए और उनके बलिदान के प्रति अपना सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।  इस दिन जमा किये गए फण्ड के पैसों का प्रयोग युद्ध में शहीद हुए सेनानियों की पत्नियों, बच्चों व युद्ध में अक्षम हुए सैनिकों के कल्याण और उन्हें पुनर्वास के लिए किया जाता है।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें