Advertisement

सेल्फी लेने वालों को ‘तारक मेहता’ की बबिता जी ने लगाई तगड़ी फटकार

मुनमुन के मुताबिक दुःख के इस घड़ी में वहां मौजूद कुछ लोगों की हरकत बेहद शर्मनाक है। जब वो अपने साथी डॉक्टर हाथी भाई यानी कवि कुमार आजाद के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तो उन्हें कथित तौर पर लोगों के अमानवीय लगने वाले अटपटे बर्ताव का सामना करना पड़ा

सेल्फी लेने वालों को ‘तारक मेहता’ की बबिता जी ने लगाई तगड़ी फटकार
SHARES

हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हांथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनके निधन से ‘तारक’ मेहता की पूरी टीम दुख के सागर में डूबी हुई है। शो की पूरी टीम इस मुश्किल भरे वक्त में कवि कुमार की फैमिली के साथ खड़ी रही। पर उनके अंतिम संस्कार के वक्त कुछ ऐसा हुआ कि जिसने ‘तारक मेहता’ की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता को गुस्सा कर दिया। उन्होंने अपने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया पर किया।

मुनमुन के मुताबिक दुःख के इस घड़ी में वहां मौजूद कुछ लोगों की हरकत बेहद शर्मनाक है। जब वो अपने साथी डॉक्टर हाथी भाई यानी कवि कुमार आजाद के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तो उन्हें कथित तौर पर लोगों के अमानवीय लगने वाले अटपटे बर्ताव का सामना करना पड़ गया। कुछ लोग इतने संवेदनहीन थे की दुःख की इस घड़ी में वो कलाकारों के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। वो पास आकर गलत तरीके से छूने लगे। गम के इस माहौल में लोग शमशान के दरवाजे पर खड़े होकर अपने मोबाइल फोन से जबर्दस्ती सेल्फी ले रहे थे।

बबिता जी ने अपना गुस्से निकालते हुए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल स्टोरी में पूरी कहानी बयां की है। इसके साथ मुनमुन ये भी लिखा है कि, जो कुछ हुआ वो बेहद निराश करने वाला है। हम सारे लोग हाथी भाई के अंतिम संस्कार में गए थे लेकिन लोगों कि हरकत से त्रस्त हो गए। लोग अपने मोबाइल से हमारे चेहरों की ओर करके सेल्फी ले रहे थे, वीडियो बना रहे थे, उनमें आंटी, अंकल और छोटे बच्चे शामिल थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें