Advertisement

सचिन पर फिल्म बनाने के लिए खंगाले गए 10 हजार घंटे के वीडियो


सचिन पर फिल्म बनाने के लिए खंगाले गए 10 हजार घंटे के वीडियो
SHARES

सचिन की जीवनी पर बनी उनकी बॉयोपिक फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' बनाने वाली टीम ने पिछले साढ़े तीन साल तक तेंदुलकर को कैमरे में कैद किया। सचिन ए बिलियन ड्रीम्स के डायरेक्टर जेम्स अर्स्किन ने सचिन की हर हलचल पर खबर रखी। उन्होने सचिन तेंदुलकर के हर लम्हे को विडियो में कैद किया।

सचिन किससे मिलते है, कहां जाते है, कोचिंग से लेकर सचिन की पर्सनल लाईफ को उन्होने बड़ी बारिकी से साढ़े तीन साल तक कैमरे में कैद किया गया। इतना ही नहीं, फिल्म में सचिन की जीवनी को सही तरिके से दिखाने के लिए 10 हजार घंटे के वीडियो फुटेज खोजे गए।सचिन ने भारतीय सेना के लिए अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया था,इस मौके पर सचिन ने ट्वीट भी किया


Thank you for everything that you do for us, as part of the Indian Armed Forces. Enjoyed this very special viewing of https://twitter.com/hashtag/SachinABillionDreams?src=hash">#SachinABillionDreams. https://t.co/L5BkCaIyXw">pic.twitter.com/L5BkCaIyXw

— sachin tendulkar (@sachin_rt) https://twitter.com/sachin_rt/status/865971615519166465">May 20, 2017


अर्जुन तेंदुलकर करेंगे अभिनय-

फिल्म मे सचिन के बचपन को दिखाने के लिए सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जरूर आपको अभिनय करते नजर आएंगे।

भारतीय सेना के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

सचिन ने भारतीय सेना के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसे लोगों ने काफी सराहा था। इस फिल्म में सचिन के बचपन से लेकर उनके रिटायरमेंट तक की पूरी कहानी है। वहीं, उनके और उनकी पत्नी अंजली के बीच कैसे नजदीकियां बढ़ी और कैसे दोनों शादी के बंधन में बंधे इसके बारे में भी बताया गया है


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें