Advertisement

राज ठाकरे ने नहीं दी बेटे अमित को फिल्म करने की इजाजत


राज ठाकरे ने नहीं दी बेटे अमित को फिल्म करने की इजाजत
SHARES

राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे ने फिल्म में काम करने के मिले मौके को खो दिया, वो भी सिर्फ अपने पिता राज ठाकरे की बात रखने के लिए, क्योंकि राज को पसंद नहीं था कि अमित फिल्म में काम करें। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से विधान सभा चुनाव लड़ चुके और प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर ने अपनी फिल्म 'एफयू' में काम करने के लिए अमित ठाकरे को लेना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने राज ठाकरे से पूछा, जिसे राज ने मना कर दिया। राज ठाकरे ने महेश मांजरेकर के इस ऑफर को स्वीकार कर लिया होता तो, सैराट फेम परश्या उर्फ आकाश ठोसर की जगह अमित ठाकरे को भूमिका मिली होती। इस संदर्भ में राज ठाकरे ने ‘एफयू’ फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के वक्त चर्चा की। राज ने कहा ‘महेश मांजरेकर ने फोन पर बताया था कि वह नई फिल्म बना रहे हैं, जिसमें हीरो की भूमिका के लिए अमित ठाकरे को लेने की इच्छा है। फिल्म का नाम एक बार फिर पूछकर यह विषय टाल दिया।‘

बता दें कि ठाकरे परिवार का फिल्मों से पुराना रिश्ता रहा है। राज ठाकरे के पिता श्रीकांत ठाकरे बड़े संगीतकार थे। वहीं बालासाहेब ठाकरे के मराठी और हिंदी फिल्मों के रुचि से सभी परिचित हैं।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें