स्वर्गीय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की जीवनी पर बनी फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में बालासाहेब ठाकरे का किरदार निभा रहे है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को और भी खास बनाने के लिए बाला साहेब ठाकरे की निजी जीवन से जुड़ी कई चीजों को भी दिखाया जाएगा।
मंगलवार को ख़ुद नवाज़ुद्दीन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए बुधवार को रिलीज किए जाने वाले ट्रेलर की जानकारी दी। फिल्म के लूक को पहली ही रिलीज किया जा चुका है जो काफी चर्चा में भी रहा है। फिल्म मराठी और हिंदी में बनी है। फिल्म का ट्रेलर दो भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है और इसे संजय राउत ने प्रेजेंट किया है।
फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।