Advertisement

नन्हें 'पिया' का प्यार बढ़ा रहा तकरार!


नन्हें 'पिया' का प्यार बढ़ा रहा तकरार!
SHARES

9 साल का राजकुमार अपने से दोगुनी उम्र की लड़की दिया से कहता है, क्या आप हमसे शादी करेंगी? लड़की एक लंबी मुस्कान लेकर घुटनों पर बैठते हुए, अच्छा तो आप हमसे शादी करना चाहते हैं?  तो चलिए कर लेते हैं हम आपसे शादी, पर इससे पहले आपको अपने दाता हुकुम (पिता) से कहना होगा, कि वे आएं और हमारे पापा जी से हमारा हाथ मांगें। इस सीन को किसी रोमेंटिक फिल्म की तरह ही फिल्माया गया है। 9 साल के राजकुमार रतन सिंह (अफान खान) की एक्टिंग में कोई कमी नहीं हैं। वे बड़े बड़े एक्टर की तरह इस सीन में एक्सप्रेशन देते नजर आए हैं।

इसके बाद शादी भी होती है, मांग भी भरी जाती है और सुहागरात का सीन भी फिल्माया जाता है। हद तो तब हो जाती है जब ये हनीमून के लिए भी तैयार हो रहे हैं। यह कहानी है सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘पहरेदार पिया की’, जो जल्द ही बंद भी हो सकता है।

वैसे तो इस सीरियल के शुरु होते ही बहस छिड़ गयी थी। सोशल मीडिया पर लोग जमकर सीरियल के खिलाफ भड़ास निकाल रहे थे। लोगों का मानना है कि इस सीरियल का बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

आई एंड बी मिनिस्टर स्मृति इरानी ने ‘पहरेदार पिया की’ सीरियल पर तत्काल जरूरी एक्शन लेने का निर्देश लिखित में बीसीसीसी को दिया है। यह इसलिए हुआ क्योंकि हाल ही में change.org वेबसाइट पर एक दर्शक ने सीरियल को बैन करने के लिए कैंपेन शुरू किया। इस याचिका पर अभी तक लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों ने साइन भी किया। इस सीरियल को बैन करने के समर्थन में फिल्म और टीवी एक्टर विक्रांत मैसी भी आए थे। उन्होंने भी इस याचिका पर हस्ताक्षर कर सीरियल को बैन करने की मांग की। ये याचिका केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को भेजी गई थी।

‘पहरेदार पिया की’ सीरियल में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने दिया सिंह का किरदार निभाया है। तेजस्वी ने आज सोनी टीवी के फेसबुक पेज पर लाइव आकर कहा, लोग सीरियल बिना देखे ही अनुमान लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो भी हमारे शो के बारे में गलत फैलाया जा रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है। जिसने हमारा शो देखा होगा वे जानते हैं।

तेजस्वी का मानना है कि शो में केवल फिक्शन है और इससे कोई मैसेज नहीं देना चाहते हैं। अगर आपको सीरियल नहीं पसंद है तो मत देखिए। हमारी सीरियल में जरूर शादी हुई है, पर असल में नहीं। क्योंकि असल जिंदगी में ऐसा नहीं हो सकता। साथ ही मैं बदा दूं कि रतन और दिया सीरियल में बेस्ट फ्रैंड हैं। उनकी शादी हुई है पर शादी वाला रिश्ता नहीं है।  

तेजस्वी से पूछे गए सवाल कि क्या आप असल जिंदगी में 10 साल के लड़के से शादी करेंगी? इस पर तेजस्वी ने कहा कि यह कोई सवाल ही नहीं है। ऐसा कैसे हो सकता है। वह एक फिक्शन बेस्ड सीरियल है।

साथ ही तेजस्वी ने ‘पहरेदार पिया की’ के ऑफ एयर मुद्दे पर कहा, चिंता की कोई बात नहीं है। यह सीरियल ऑफ एयर नहीं होने वाला है। जिसने याचिका डाली है, हमें नहीं पता कि दरअसल वे क्या चाहत हैं। पर हमारी तरफ से भी याचिका डाली जा रही है। अगर कोई इस सीरियल को सही से नहीं समझ पा रहा है तो हम इसे और भी सिम्पलीफाई करने की कोशिश करेंगे।    

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें