Advertisement

वूट पर ‘यो क्या हुआ ब्रो’ कॉमेडी सीरीज हुई लॉन्च


वूट पर ‘यो क्या हुआ ब्रो’ कॉमेडी सीरीज हुई लॉन्च
SHARES

छोटा पर्दा हो या डिजिटल हर जगह कॉमेडी शो अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। लोकप्रियता के बढ़ते आलम की वजह से कॉमेडी सीरीज और कॉमेडी शोज तेजी से दर्शकों के बीच मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। इसी कड़ी में वूट ने ‘यो क्या हुआ ब्रो’ 18 अगस्त से वूट के प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा। यह डिजिटल कॉमेडी शो है। जिसमें शमिता शेट्टी, रिद्धिमा पंडित, अपार शक्ति खुराना और गौरव पांडेय हैं। हरियाणा की सरजमीं पर फिल्माया गया यह शो कॉमेडी, कांड, पंच के मशालेदार जायके से भरा हुआ है। हरियाणा में लिंगानुपात बहुत कम है।  स्नातक के बाद की पढ़ाई के बाद क्या माहौल रहता है ? कैसे रहते हैं ?  देसी अंदाज़ में हंसी, मजाक की ठिठोली चलती है। और हरबार कुछ न कुछ घटित हो जाता है। और फिर एक दूसरे से एक ही बात पूछते हैं यो क्या हुआ ब्रो।

शमिता शेट्टी अपने किरदार के बार में बताते हुए कहती हैं, मेरा किरदार सुमन नाम से है। जोकि मजबूत, सुंदर सशक्त है। ऐसे किरदार निभाना मेरे लिए मजेदार अनुभव रहा।

वहीं शो की रिद्धिमा पंडित का कहना है कि इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत अच्छा है। मुझे पूरा भरोसा है कि आज की युवा पीढ़ी इसे जरूर देखेंगी।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें