Advertisement

2 लाख बॉटल खा चुकी है बॉटल क्रशिंग मशीन


2 लाख बॉटल खा चुकी है बॉटल क्रशिंग मशीन
SHARES

कुछ महिनो पहले रेलवे की ओर से चर्चगेट रेलवे स्टेशन के साथ साथ कई स्टेशनो पर बॉटल क्रशिंग मशीनें लगाई गई थी। जो पूरानी बॉतलो को रिसायकल करती है। इस साल जनवरी में वेस्टर्न रेलवे स्टेशनों पर लगी इन 10 मशीनों ने अब तक 2 लाख प्लास्टिक की बोतलें खा ली हैं।

यह भी पढ़े- यूज प्लास्टिक की बोतलें डाले रिसाइकल मशीन में, गरीब बच्चे देंगे दुआ

वेस्टर्न रेलवे पर यात्रा करनेवाले कई यात्री अपनी इस्तेमाल की गई बॉटल को इस रिसायकल मशीन में डाल देते है। बॉटल क्रशिंग मशीनें इन बोतलों को रीसाइकल करती है और यात्रियों को बदले में डिस्काउंट वाउचर्स भी देती है। जनवरी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगी इन मशीनों ने अब तक 2 लाख बोतलों को रीसाइकलिंग के लिए क्रश किया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें