Advertisement

शुरु हुई बॉटल रिसायकलिंग मशीन


शुरु हुई बॉटल रिसायकलिंग मशीन
SHARES

चर्चगेट – बीते दो महीनों से चर्चगेट में बंद पड़ी बॉटल रिसायकलिंग मशीन आखिरकार गुरुवार को शुरू हो गई। इस खबर को मुंबई लाइव ने प्रकाशित किया था। जिसके बाद रेलवे प्रशासन जागा और इस मशीन को रिपेयर कर शुरु कर दिया। इस मशीन का फायदा मुंबई की स्वच्छता होगा। इस मशीन के शुरु होने से मैं काफी खुश हूं। इस तरह का मत यात्री राजेश गावकर ने व्यक्त किया।
इस मशीन में पानी की खाली बॉटल डालने के बदले में कूपन निकलता है। इस कूपन का उपयोग नवनीत बुक स्टोर्स, पिज्जा स्टोर्स आदि जगहों पर किया जा सकता है। यहां से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें