Advertisement

मेट्रो-3 परियोजना को झटका


मेट्रो-3 परियोजना को झटका
SHARES

मुंबई – मेट्रो-3 (कुलाबा-बांद्रा-सिप्ज) मार्ग में बाधा बन रहे पेड़ों को काटे जाने के निर्णय पर मुंबई हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। एमएमआरसी द्वारा कफ परेड, चर्चगेट इलाके में पेड़ को काटे जाने के विरोध में सेव ट्री ग्रुप ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। कोर्ट का अगला आदेश आने तक फिलहाल पेड़ काटे जाने पर रोक लगी रहेगी। कोर्ट के इस आदेश से मेट्रो के लिए नुकसान माना जा रहा है क्योंकि इस आदेश के साथ गोरेगांव के आरे इलाके में भी पांच हजार से अधिक पेड़ों को काटे जाने का काम भी रुक गया। अब इसके लिए एक समिति की स्थापना की जाएगी। इस संदर्भ में जब एमएमआरसी के अधिकारियों से सम्पर्क कर उनसे बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। अब कोर्ट के इस आदेश से मेट्रो-3 का कार्य प्रभावित होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें