Advertisement

ये तितली है अनोखी...


ये तितली है अनोखी...
SHARES

मुलुंड - साधारण तौर पर आपने तितलियों को फुल, घर या किसी परिसर में देखा होगा। तितलियां काफी रंग-बिरंगी होती है। लेकिन मुलुंड पश्चिम के खिंडीपाडा में एक अनोखी तितली देखने को मिली। इस तितली का रंग पेड़ के सुखे पत्ते जैसा है। साथ ही जब ये तितली अपने पंख खोलती है तो इसके पंख के अंदरुनी हिस्से का रंग मोर के पंखो की तरह दिखता है। इस अनोखी तितली को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इस तितली की एक झलक अपने कैमरे में कैद करने लगे। तितली केलीमा पॅरालेक्टा प्रजाती की बताई जा रही है। खिंडीपाडा के पास ही संजय गांधी नैशनल पार्क है। लोगों को लग रहा है की शायद ये तितली पार्क से ही इलाके में आई हो। भारत मे तितलियों को 1500 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है जिसमें से महाराष्ट्र में 225 प्रजातियां मिलती है। जो कुल मिलाकर पूरे भारत का लगभग 15 फिसदी होता है। केलीमा पॅरालेक्टा को अत्यंत दुर्लभ कैटगेरी में रखा गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें