Advertisement

ठेकेदार ने चढ़ाई पेड़ की बलि


ठेकेदार ने चढ़ाई पेड़ की बलि
SHARES

सांताक्रूज - पालिका के एक ठेकेदार द्वारा सांताक्रूज (पू.) में खार सबवे के पास अवैध तरीके से पेड़ों को काटा जा रहा है। इस बात की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता और मेट्रो-3 के लिए पेड़ों के काटने के विरोध में याचिका दाखिल करने वाले जोरू बाथेना ने दी है।

बाथेना ने बताया कि पालिका के ठेकेदार के पास सिर्फ तीन पेड़ों को छांटने की इजाजत थी, लेकिन ठेकेदार ने एक पेड़ को ही काट डाला। जिसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात बाथेना ने कही है।

मंगलवार 21 मार्च को शाम 7 बजे खार सबवे के पास एक रास्ते पर पेड़ काटे जाने की जानकारी बाथना को मिली, जब उन्होंने ठेकेदार से पेड़ काटने की इजाजत होने की बात पूछी तो उसके कर्मचारियों ने जो इजाजत का जो पत्र दिखाया वो पेड़ों को छांटने का था ना कि पेड़ों को काटने का। 

एच पूर्व विभाग के इस परमीशन लेटर में तीन पेड़ों को छांटने का जिक्र था। जिसके बाद बाथेना ने तुरंत इस बारे में ठेकेदार से संपर्क कर काम को रुकवाया, लेकिन तबतक एक पेड़ की बलि दी जा चुकी थी। बाथेना ने इस बारे में जल्द पुलिस में मामला दर्ज करवाने की बात भी कही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें