Advertisement

कैप्टन सुरेश वंजारी को सर्वोत्तम शिक्षणतज्ज्ञ पुरस्कार


कैप्टन सुरेश वंजारी को सर्वोत्तम शिक्षणतज्ज्ञ पुरस्कार
SHARES

मुंबई - मुंबई के कैप्टन वंजारी एकेडमी के संचालक कैप्टन सुरेश वंजारी को पूर्व केंद्रियमंत्री डॉ. भिष्मनारायण सिंह के हाथों बुधवार को सर्वोत्तम शिक्षणतज्ज्ञ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय शिक्षण और व्यवस्थापन संस्था की ओर से ‘द इंडीयन सोसायटी ऑफ इंटरनैशनल लॉ’ के सभागृह में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में देश के शिक्षण क्षेत्र में अहम योगदान देनेवालों और अलग अलग  संस्थाओं  को  सम्मानित  किया  गया।  इस  कार्यक्रम  में पूर्व  केंद्रीय  मंत्री भिष्मनारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय चुनाव आयुक्त जी.वी.जी कृष्णमुर्ती, राष्ट्रीय अल्पसंख्यंक आयोग  के  पूर्व  अध्यक्ष  वजाहत  हबीबुल्लाह  के हाथों 52 व्यक्तियों को ये पुरस्कार दिया गया। कैप्टन सुरेश वंजारी के  साथ  साथ  शिक्षा  क्षेंत्र  में  अहम योगदान देनेवाले राज्य के 11  व्यक्तियों  तो  इस  कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। स्वर्णपदक, स्मृतिचिन्ह और प्रमाणपत्र भी दिए गये।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें