गोरेगांव - 'पहिले माझे कर्तव्य' फाउंडेशन द्वारा सोमवार को बालदिवस के उपलक्ष्य में 150 छोटे बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया। स्वराज्य संस्था ने भगतसिंहनगर, शास्त्रीनगर इलाके में गरीब बच्चों को अल्पाहार बांटा। इस मौके पर संस्था के अधिकारी विष्णु व तमाम सदस्य उपस्थित थे।