Advertisement

आईआईटी में मुड इंडिगो !


आईआईटी में मुड इंडिगो !
SHARES

एशिया का सबसे बड़ा सांसकृतिक फेस्टिवल माना जानेवाला फेस्टीवल मुड इंडिगो 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आईआईटी पवई कैंपस में आयोजित किया जाएगा। मुड इंडिगो का ये 47 साल होगा। हर साल की तरह इस साल भी छात्रों को इस कल्चरल फेस्टीवल में अलग अलग प्रतिभाओं को देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इसबार छात्रों के लिए व्यवसायिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।


आईआईटी के छात्र को मायक्रोसॉफ्ट ने किया १.३९ करोड़ का ऑफर


मूड इंडिगों में इन्फॉर्मल्स, कॉन्सर्टस, प्रोशोज, कार्यशाला, सामाजिक उपक्रम और कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस इवेंट को संभालने से लेकर इसमे पूरी तरह के कार्यक्रम का आयोजन आईआईटी की ओर से ही किया जाता है। किसी भी इवेंट को आउटसोर्स नहीं किया जाता है।


जीएसटी के कारण कोचिंग क्लास भी हुए महंगे !


फेस्टिवल में कला और संस्कृती के साथ साथ नाटक, जीवनशैली, फाइन आर्ट्स, लिटररी आर्टस, संगीत, नृत्य, डिजिटल आर्टस, वक्तृत्वकला, डिजाइन (कलाकृती) आदी का भी समावेश किया जाता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें