Advertisement

सचिन तेंदुलकर का यह नया विडियो देखा आपने


सचिन तेंदुलकर का यह नया विडियो देखा आपने
SHARES

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लोगों को फिट रहने के लिय दौड़ने को कह रहे हैं। सचिन ने अपने ट्वीटर अकाउंट में एक विडियो जारी किया है जिसमें वे सभी को नियमित दौड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस विडियो में तेंडुलकर फिटनेस का फंडा बता रहे हैं।



इस विडियो में तेंडुलकर के अलावा 4 अन्य भी दिखाई दे रहे हैं जो पहले अपने खराब लाइफस्टाइल के कारण तरह-तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे, लेकिन रेगुलर  एक्सरसाइज करने बाद से अब वे पूरी तरह फिट हैं।

1 मिनट 49 सेकंड के इस विडियो में सचिन बताते हैं कि फिट रहने के कारण ही वह अपने इंटरनैशनल करियर में 34,000 रन बना पाए। वे आगे कहते हैं कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मुझे पता है कि इसमें टेलंट से बढ़कर फिटनेस ज्यादा जरूरी है। फिट रहने के कारण ही मैं तेज दौड़ पाता था, मुश्किल से मुश्किल हालात में डटा रहता था।


यह भी पढ़े : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने किया इंग्लिश बल्लेबाज को घायल


आपको बता दें कि हाल ही तेंडुलकर देश के अलग-अलग शहरों में होने वाली मैराथन रेस के लिए आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस से जुड़े हैं। आईडीबीआई देश के 4 शहरों में मैराथन रेस आयोजित करेगा, तेंडुलकर इस रेस के ब्रैंड ऐंबैसडर हैं और इसीलिए वे लोगो को हेल्थ टिप्स दे रहे हैं।

इस हाफ मैराथोंन का आयोजन 20 अगस्त को किया जाएगा. इसके अलावा इसमें 10 और 5 कि.मी दौड़ का अभी आयोजन होगा. अगर कोई प्रतिभागी इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहता है तो वह  http://www.mumbaihalfmarathon.com पर जाकर अपना नाम रजिस्टर करवा सकता है.


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें