Advertisement

स्पार्क प्लग 2017


स्पार्क प्लग 2017
SHARES

आईटीएम इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन, डिज़ाईन एंड टैक्नोलॉजी के छात्रों ने स्पार्क प्लग 2017 के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  आईटीएम आईएफडीटी द्वारा आयोजित किया जानेवाले ये एक  वार्षिक डिजाइन इवेंट है , जिसमें  आईटीएम के छात्र अपनी कला को लोगों के सामने पेश करते है।  

स्नातक छात्रों ने अपनी रचनात्मक पहचान और उनकी कार्य प्रक्रियाओं को प्रदर्शित किया, जिससे वे पेशेवर करियर में अपने आप को उसके उनुरुप ढाल सके।  इस शो के सारे परिधान के डिजाईऩ संस्थान के छात्रों ने ही डिजाएन किये है।इस कार्यक्रम में  गीशा डिजाइन की संस्थापक शालिनी जायकिया , आदित्य बिड़ला समूह के बिड़ला सेलूलोज़ के प्रमुख नेल्सन जाफरी , किलर जीन्स के क्रिएटिव हेड संजीव वाधवानी ,  सियाराम के सहायक ब्रांड मैनेजर अमित नवानी  और सेलिब्रिटी फैशनस्टित सुचेता शर्मा भी उपस्थित थी।  


इस अवसर पर आईटीएम समूह के संस्थानों के सीईओ श्री नितिन पट्टा ने कहा की  "स्पार्क प्लग 2017" वार्षिक डिजाइन कार्यक्रम प्रमुख डिजाइन शो में से एक बन गया है। मैं उन सभी विद्यार्थियों को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने इस कार्यक्रम को एक अद्भुत बनाया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें