Advertisement

अब तक 150 गोविंदा हुए चोटिल, एक की मौत


अब तक 150 गोविंदा हुए चोटिल, एक की मौत
SHARES

मुंबई सहित राज्यभर में आज दहीहंडी धूमधाम से मनाई जा रही है। गोविंदाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है, लेकिन लाख सुरक्षा के बावजूद को गोविंदाओं के घायल होने की सूचना आई है। घायल गोविंदाओं का इलाज शहर के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। घायल गोविंदाओं को जे.जे, केईएम, मुलुंड के अग्रवाल और सांताक्रूज के वीएन देसाई अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इन अस्पतालों में हैं भर्ती 
मिली जानकारी के मुताबिक मटकी फोड़ते हुए भिन्न-भिन्न स्थान पर अब तक 150 गोविंदा जख्मी हो चुके हैं जिसमें एक की मौत हो चुकी है। घायलों में से 70 का इलाज चल रहा है और 79 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। घायलों को इलाज के लिए कई अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। केईएम अस्पताल में 9 ,अग्रवाल में 3, राजावाड़ी में 1, कपर में 1, महात्मा फुले में 1, ट्रामा केयर सेंटर में 1, कूपर अस्पताल में 1, सेेेट जार्ज में 4 घायल गोविंदाओं को दाखिल कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है।
 



कइयों को मिली छुट्टी तो कइयों का उपचार जारी 
केईएम अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक केईएम अस्पताल में इलाजे के लिए लाए गए रविराज गंगाराम चांदोरकर (35) नामके गोविंदा को प्लास्टर लगा कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। ऊंचाई से गिरने के बाद गंगाराम का पैर टूट गया था। एक नाबालिग लड़की गोविंदा जान्हवी जयवंत पतोड़े (14) भी गिरने से अपन हाथ चोटिल कर बैठी, जिसे केईएम में लाया गया था, उसे भी प्लास्टर लगा कर छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही महिला गोविंदा मनाली सुधीर मेने (18) सहित शंकर बाबूराव कागलाराम, अमेय हिराचंद पाटील (25) और यज्ञ बाळकृष्ण मोरे घायल गोविंदाओं को केईएम अस्पताल में लाया गया था। जिनका उपचार केईएम में चल रहा है।


शेलार ने घायल गोविंदा को दिया 1 लाख 
14 वर्षीय गोविंदा चिराग पाटेकर खार में दहीहंडी फोड़ते समय गिर कर घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए खार के ही होली फैमिली अस्पताल में दाखिल कराया गया। चिराग के घर वाले से बीजेपी नेता आशीष शेलार ने मुलाकात की और बतौर आर्थिक सहायता 1 लाख रूपये की मदद पेश की।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें