Advertisement

चिंतामणि के आगमन के लिए भक्तों की भारी भीड़

आगमन के कारण होनेवाली भीड़ के कारण इलाके में लगे पेड़ो को भी काफी नुकसान हुआ।

चिंतामणि के आगमन के लिए भक्तों की भारी भीड़
SHARES

मुंबई के मशहूर गणपति पंडालों में से एक चिंचपोकली के चिंतामई गणपति का आगमन रविवार को हुआ। इस साल मंडल अपनी शताब्दी मना रहा है। मुंबई सहित कई क्षेत्रों के भक्तों ने आगमन समारोह में भाग लिया। हालांकी आगमन के कारण होनेवाली भीड़ के कारण इलाके में लगे पेड़ो को भी काफी नुकसान हुआ।  

चिंतामणी के आगमन के लिए रविवार सुबह से ही  लालबाग-करीरोड इलाके में लोगों की भीड़ इकठ्ठा होनी शुरु हो गई थी।  आगमन शुरु होने पर कई लोगों ने  लालबाग फ्लाइओवर पर गाड़ी रोककर बप्पा के दर्शऩ करने शुरु कर दिये। बप्पा के दर्शन के लिए सड़को पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके कारण मंडल के कार्यकर्ताओ को भीड़ पर काबू पाने में भी दिक्कत होने लगी।  इसके साथ ही परेल से दादर और लालबाग इलाके में भी गाड़ियों की काफी भीड़ लग गई और ट्रैफिक भी होने लगा। 

रेलवे स्टेशन पर हंगामा
इसके अलावा, मध्य रेलवे पर चिंचपोकली और करिरोड स्टेशनों पर भी लोगों का हंगामा देखा गया।  चिंचपोकली पुल खतरनाक होने के बावजूद भक्तों की एक बड़ी भीड़ पुल पर एकत्र हुई थी। हालांकी पुलिस ने कुछ ही देरी में भीड़ पर नियंत्रण पा लिया।  भारतमाता इलाके में लालबाग की दिशा की ओर जानेवाले रास्ते पर बैरिकेडिंग भी लगाए गए थे। 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें