Advertisement

जब बप्पा को चढ़ा 2100 आमों का प्रसाद...


जब बप्पा को चढ़ा 2100 आमों का प्रसाद...
SHARES

दादर के शिवाजी पार्क के पास स्थित गणेश मंदीर में अक्षय तृतीया के मौके पर देसाई बंधू आमवाले और देसाई बंधू की बहन मीनल मोहाडीकर ने बप्पा को 2100 रत्नागिरी हापुस आमों का प्रसाद चढ़ाया। 

यह भी पढ़े- अक्षतृतिया के शुभ मुहूर्त पर बप्पा के दागिनों की नीलामी

देसाई बंधू अक्षय तृतीया को पुणें में प्रसिद्ध गणपती दगडू शेठ हलवाई गणपति को 6 सालों से आमों का प्रसाद चढ़ाते आ रहे है। शिवाजी पार्क के पास स्थित गणेश मंदीर में उन्होने पहली बार बप्पा को प्रसाद चढ़ाया।

शुक्रवार सुबह 8की आरती के बाद बप्पा को ये आम चढ़ाए गये। रविवार को इस आमों को अनाथ आश्रम और मंदीर में आनेवाले भक्तों को प्रसाद के रुप में दिया जाएगा।


(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे)


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें