मन्नतों की गणपति कहलानेवाले लालबाग के राजा को हर साल की तह इस साल भी भक्तों ने दिल खोलकर चढावा चढाया है। बप्पा को चढाए गए इन चढ़ावो की गिनती पूरी हो गई है। हर साल की तरह इस साल भी बप्पा को करोड़ो रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया है। गणपति बप्पा को इस साल सोने चांदी के अलावा करोड़ो रूपये कैश में चढ़ाये।इस साल गणेश भक्तो ने लगभग 80 किलो चांदी और 4 किलो से ज्यादा सोना लालबाग के राजा को चढ़ाया है।
अब तक 6 करोड़ से ज्यादा रुपये गणपति बप्पा को चढ़ाये जा चुके हैं और अभी भी लालबाग के प्रांगण में कैश की गिनती जारी है। इसके अलावा अब बप्पा को चढ़ाये गए सोने चांदी के जेवरों की नीलामी भी शुरू कर दी गई है और ये नीलामी अगले दो दिनों तक चलेगी जिसमे कोई भी हिस्सा ले सकता है और बप्पा को चढ़ाये गए चढ़ावे को ऊंची बोली लगाकर अपने साथ ले जा सकता है
हर साल चढ़ता है करोड़ो का चढ़ावा
मुंबई में अगर सबसे ज्यादा लोग गणेशोत्सव के दौरान आते हैँ। तो सिर्फ लालबाग के राजा के दर्शन करने। और सबसे अधिक दान इन्हें ही मिलता है। साल 2018 में लालबाग के राजा को 12 करोड़ रुपए मिले थे।बकि, दान में मिली वस्तुओं की नीलामी से 1 करोड़ 58 लाख रु. मिले थे। लालबाग के राजा की मूर्ति हर साल एक जैसी रहती है। इस पंडाल का बीमा 25 करोड़ रुपये है