Advertisement

मुस्लिम बच्चों ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल


मुस्लिम बच्चों ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल
SHARES

आज जहां धर्म के नाम पर लोग आपस में भी एक दुसरे के खून के प्यासे बने हुए है तो वहीं ऐसे लोगों को आईना दिखाने का काम किया है कुछ बच्चों ने। मुंबई से सटे नालासोपारा में कुछ हिंदू मुस्लिम बच्चों ने आपस में मिल कर गणेशोत्सव मना कर सांप्रदायिक सद्भाव और आपसी भाईचारा की अनूठी मिसाल पेश की। मजे की बात यह है कि इन बच्चों ने घर से मिलने वाले जेब खर्च को जमा कर और कुछ चंदे की रकम जमा कर इन सारे खर्चो को वहन किया।


सांप्रदायिक सद्भाव और एकता की गणपति

नालासोपारा के हनुमान नगर में मंगल प्लाजा कॉम्पलेक्स सोसायटी में शिव शक्ति दर्शन बिल्डिंग के 12 बच्चो के समूह ने सोसायटी के गार्डेन में डेढ़ दिन के गणपति की स्थापना की। इन बच्चों के समूह में हिन्दू और मुस्लिम के बच्चे है। इस गणपति उत्सव को स्थानीय लोग सांप्रदायिक सद्भाव और एकता की गणपती बता रहे हैं।


बचाई पॉकेट मनी  

इन बच्चो को मिलने वाली 'पॉकेट मनी' और सोसायटी से मिले कुछ चंदे की रकम को जमा कर इन्होने गणेशोत्सव संपन्न की। इन छोटे बच्चो ने खुद ही छोटा सा पंडाल बनाया था और उसे सजा कर गणपति की स्थापना की थी।


क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय

इन बच्चों का यह कार्य क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय बन गई है। बच्चों के इस कार्य की सभी लोग तारीफ कर रहे है। इन बच्चों को वाहवाही तो मिल ही रही है साथ ही अब इनके ग्रुप में और बच्चों ने भी जुड़ने की इच्छा जताई है। 

आरती में भी होते थे शामिल 

यह सारे बच्चे रात भर बप्पा के सामने जागते रहे। आरती हो या भजन, सरे बच्चे मिल कर गाते या फिर मौके पर उपस्थित रहते थे। इन बच्चों ने स्थापना से लेकर विसर्जन तक के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


अन्य त्यौहार भी मिलकर मनाते हैं

इस से पहले इन बच्चो ने मिल कर 15 अगस्त को झंडा वंदन और दही हांडी का भी आयोजन किया था। इन बच्चो में आदित्या, किरन, सुजल, अल्तमश, अरमान, बाबू, जीशान, उसामा, ज़ैद, अल्फ़ाज़, अली और छोटू शुक्ला शामिल है। सभी बच्चे 10 से 13 साल के बीच के हैं। इन 12 बच्चो के समूह में 6 बच्चे मुस्लिम हैं, यही नही यह बच्चे हमेशा साथ मे ही इसी तरह से मिल जुल कर सभी त्योहार मनाते हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें