Advertisement

राज्यमंत्री रविन्द्र वायकर ने किया गुड़ी पड़वा का आयोजन


राज्यमंत्री रविन्द्र वायकर ने किया गुड़ी पड़वा का आयोजन
SHARES

जोगेश्वरी - गुड़ी पड़वा के अवसर पर जोगेश्वरी में शोभा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर महिलाओं के लिए मोटर साईकिल और फोटोग्राफी स्पर्धा का भी आयोजन किया गया जो की लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। गुड़ी पड़वा के अवसर पर हर साल जोगेश्वरी में शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। इस शोभायात्रा में नाच-गाना के विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं। साथ ही शोभायात्रा में भाग लेने वाले लोग पारंपरिक वेशभूषा के साथ आकर्षक गुड़ी के साथ हिस्सा लेते हैं। इस बार इस शोभायात्रा का आयोजन शिवसेना के स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री रविन्द्र वायकर ने किया था। 

इस शोभा यात्रा की शुरुआत सुबह 7 बजे शुरू हुई. यह शोभायात्रा बॅरिस्टर नाथ पै चौक, जोगेश्‍वरी गुफा से हरु हुई जो की शलक्य हॉस्पिटल, सर्विस रोड, नेमाजी ब्रीज होते हुए महाराजा भुवन, गांधीनगर शाखा, इच्छापुर्ती हनुमान मंदिर, मार्केट जनशक्ती चौक, मेघवाडी शाखा से होकर दुर्गानगर नाका, ग्रीनफिल्ड पर आकर समाप्त हुई। इस बार इस शोभायात्रा में पानी बचाने का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर इस शोभायात्र आमीन मनिषा वायकर, सुधार समिती के अध्यक्ष अनंत (बाळा) नर, बेस्ट समिती सदस्य प्रविण शिंदे, नगरसेवक सदानंद परब, नगसेविका रेखा रामवंशी, उपविभाग प्रमुख विश्वनाथ सावंत, शिवसेना के पदाधिकारी सहित बड़ी मात्र में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें