Advertisement

दिवाली में इन बातों का रखें ध्यान और रहें सुरक्षित !


दिवाली में इन बातों का रखें ध्यान और रहें सुरक्षित !
SHARES

आज से दिवाली की शुरुआत हो गई है। पांच दिन तक चलनेवाले इस त्यौहार में लोग जमकर शॉपिंग करते है और पटाखे फोड़ते है । लेकिन कई बार पटाखे फोड़ते समय जरा सी भी असावधानी आपको भारी पड़ सकती है। पटाखे फोड़ते समय आपकी थोड़ी सी सावधानी कई दुर्घटनाओं से आपको बचा सकती है। अपने बच्चो के साथ पटाखा फोड़ते समय इन बातों का ध्यान जरुर रखें।


  • खुली जगहों पर फोड़ें पटाखे
  • ज्यादा आवाज और धूएं वाले पटाखों से बचे
  • बच्चों को पटाखे ना फोड़ने दे और अगर वह जिद्द करें तो उनके साथ कोई एक बड़ा शख्स जरुर रहे
  • शरीर को पूरी तरह से कपड़े से ढक ले
  • पटाखे फोड़ते वक्त कॉटन या सूती कपड़े पहनें और नायलॉन या सिंथेटिक कपड़े पहनने की गलती कभी न करें
  • आग लगने बाद अगर पटाखें न बजे तो उसके पास न जाए, अचानक से वह फट सकता है ।
  • पटाखों को हाथ में रखकर फोड़ने की कोशिस ना करे
  • किसी बी तरह का हादसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे
  • पटाखे फोड़ते समय पानी से भरी एक बाल्टी हमेशा अपने पास रखें
  • फटाखों से आखों में जलन होने से 10 मिनट पर आखों को पानी में डुबा कर रखें


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें