Advertisement

अंधेरी के राजा का साढ़े पांच करोड़ का बीमा


अंधेरी के राजा का साढ़े पांच करोड़ का बीमा
SHARES

मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारियां जोरो पर शुरु है। कई मंडलों पर तो बप्पा का आगमन भी हो चुका है। अंधेरी के राजा को बड़े ही धूम धाम से मंडप में स्थापित किया जा चुका है। इतना ही नहीं , इस मंडल के सदस्यों ने अपने पंडाल का साढ़े पांच करोड़ रुपए का बीमा कराया है। इस बीमा में सिर्फ बप्पा या मंडल के सदस्य ही नहीं बल्की भक्तों को भी शामिल किया गया है।

अंधेरी के राजा के दर्शन के लिए लोग दूर दूर से आते है। नेता , अभिनेता सहीत तमाम लोग यहां पर बप्पा के दर्शन के लिए आते है। यहां पर बप्पा के लिए तैयार किए पंडाल पर लाखों रुपये खर्च किये जाते है।

बीमा के दायरे में प्राकृतिक आपदा से होनेवाले नुकसान, हमले के चलते होनेवाली परेशानी व अन्य किसी कारण से होनेवाली परेशानी से निपटने के लिए हमने पंडाल का बीमा करने का निर्णय लिया। सरकारी बीमा कंपनी नेशनल इंश्योंरेंस कंपनी लिमिटेड से यह बीमा कराया गया है।

भगवान गणेश को चढ़ाए जाने वाले आभूषण भी बीमा के दायरे में होंगे. पिछले साल यहां भक्तों ने बप्पा को करोड़ों रुपए के आभूषण चढ़ाए थे. इस साल बीमा का प्रिमियम 90 हजार रुपए तय हुआ है

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें