Advertisement

गणपति आगमन और विसर्जन में न हो कोई परेशानी सड़क के गड्ढे 15 दिन के अंदर भरे जाएंगे- महापौर

मुंबई बीमसी के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने एक बीएमसी अधिकारीयों के साथ एक बैठक कर मुंबई की सड़कों पर बने गड्ढों को 15 दिन के अंदर भरने का आदेश दिया।

गणपति आगमन और विसर्जन में न हो कोई परेशानी सड़क के गड्ढे 15 दिन के अंदर भरे जाएंगे- महापौर
SHARES

मुंबई बीमसी के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने एक बीएमसी अधिकारीयों के साथ एक बैठक कर मुंबई की सड़कों पर बने गड्ढों को 15 दिन के अंदर भरने का आदेश दिया। इस बैठक में बीएमसी अधिकारीयों सहित गणेशोत्सव समन्वय समिती, पुलीस, एमएमआरडीए के अधिकारी भी शामिल थे। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी को लेकर मुंबई के अनेक बड़े मंडलों ने सड़कों पर बने गड्ढों और बंद हुए ब्रिज को लेकर चिंता जताई थी कि उन्हें गणपति लाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद मुंबई बीमसी के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर इस पर एक बैठक कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया था।  

ब्रिज का होगा निरिक्षण 
महापैर विश्वनाथ महाडेश्वर ने परिवहन विभाग और बीएमसी के अधिकारीयों से बात करते हुए उन्हें करी रोड और चिंचपोकली के खतरनाक ब्रिज का निरिक्षण करने का भी आदेश दिया। इस ब्रिज को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। अब अधिकारी इस ब्रिज का निरिक्षण कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि इस ब्रिज पर से बड़ी गणपति की मूर्तियों को ले कर जा सकते हैं या नहीं?

मोनो और मेट्रो के हटेंगे बैरिकेट्स
इसके अलावा मुंबई में शुरू मेट्रो और मोनो के काम के चलते गणपति ले आने और ले जाने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए भी वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था करने की बात भी मेट्रो और मोनो प्रशासन से कही। यही नहीं मेट्रो और मोनो के बैरिकेट्स से जो सड़कें संकरी हो गयीं हैं उन्हें भी चौड़ा करने बात कही।

पढ़ें: गणेश चतुर्थी है करीब, लेकिन बप्पा के आगमन में हैं कई अड़चन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें