Advertisement

भारत से पंगा लेना महंगा पड़ा, दिवाली में चीनी सामान का हो सकता है बहिष्कार

डोकलाम विवाद के बाद लोग ने चीनी सामानों को बहिष्कार कर रहे हैं इसीलिए इस बार चीनी सामानों की बिक्री काफी कम रहेगी.

भारत से पंगा लेना महंगा पड़ा, दिवाली में चीनी सामान का हो सकता है बहिष्कार
SHARES

भले ही डोकलाम विवाद में चीन और भारत की सेनाएं पीछे हट गई हों लेकिन यह टीस भारतीयों के मन से नहीं गयी है। कुछ सालों से दिवाली मार्केट पर एकछत्र राज करने वाले चीनी उत्पादों की बिक्री कम होने का कयास इस बार लगाये जा रहे हैं। एसोचैम-सोशल डिवेलपमेंट फाउंडेशन (ASDF) के एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि इस बार चीनी उत्पादों की बिक्री में 45 फीसदी की कमी आ सकती है।

एक अख़बार में छपी खबर के अनुसार हर साल लोग दिवाली में लाइटों से लेकर गिफ्ट्स और घर सजाने के सामान खरीदते है और यह सामान मेड इन चाइना होते हैं, सस्ते होने के कारण लोग इन्हें ही खरीदना पसंद करते हैं। इसके अलावा चीन के बने इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल फोन भी भारतीय बाजार से आगे हैं लेकिन एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार इस बार इन चीनी समानों की बिक्री में कमी आ सकती है। एसोचैम की यह रिपोर्ट कई शहरों के होलसेलर्स, रिटेलर्स और ट्रेडर्स से बातचीत के आधार पर बनाई गयी है।

सर्वे के अनुसार, बिक्री गिरने का प्रमुख कारण भारत में चीन विरोधी माहौल का होना है साथ ही दुकानदार चीनी सामान पर कोई गारंटी नहीं देते इस वजह से भी कई लोग चीनी उत्पाद लेना कम कर रहे हैं। इस बार लोग भारतीय प्रोडक्ट को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं।

एक दुकानदार उत्तम खांडेकर ने बताया कि वह पिछले 22 साल से दूकान चला रहा है। दूकानदार खांडेकर के अनुसार वह हर बार चीन के बने माल ही खरीद कर लाता तह क्योंकि उसकी मांग अधिक रहती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। खांडेकर के मुताबिक चीन के सामानों का बहिष्कार करना इसका प्रमुख कारण है। इसीलिए इस बार भारतीय प्रोडक्ट ही बेचने के लिए दुकानदार ला रहे हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 









Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें