Advertisement

फोटो गैलरी- गणपति बप्पा को धूमधाम से किया गया विदा

गणपति बप्पा को विदा करने के लिए मुंबई की सड़को पर लोगो को जलसैलाब उमड़ पड़ा

फोटो गैलरी- गणपति बप्पा को धूमधाम से किया गया विदा
SHARES

दो साल कोरोना के प्रकोप के बाद इस साल बड़े ही धूम धाम से गणेशोत्सव मनाया गया। शुक्रवार को बप्पा को विदाई देने के लिए मुंबई की सड़को पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । 

  गणपति बप्पा की एक झलक पाने के लिए लोग अपनी घरो के छतो पर आ गए

कोरोना प्रकोप के बाद इस साल धूम धाम से बप्पा की सेवा की गई और उन्हे विदा किया गया।  इस मौके पर लोग जमकर डांस भी करते नजर आए। 

घरो की बालकनी और दुकानो की छतो पर सुबह से ही  लोग बप्पा के दर्शन के लिए खड़े दिखे 

तपती धूप भी भक्तो का हौसला नही तोड़ पाई 

इस साल गणेश मुर्तियो की उचाई पर कोई प्रतिबंध नहीं था इसलिए सभी पंडालो ने एक से बढ़कर एक मुर्तियां बैठाई 

गणेश मुर्तियों की उचाई ज्यादा होने के साथ ही इस बार मुर्तियों को और भी आर्षकण तरीके से सजाया गया था

मन्नतो के देवता कहलानेवाले लालबाग के राजा को देखने के लिए सड़को पर जनसैलाब उमड़ पड़ा 

नोटो के हार के साथ साथ  बप्पा पर फुल की बौछार भी की गई

बच्चो ने भी बप्पा की विदाई में जनकर डांस किया 

कही ढोल ताशे तो कही डीजे के साथ गणपति बप्पा को विसर्जित किया गया 

मुंबई का राजा गणेश गली के बप्पा के दर्शन को भी उमड़ी भारी भीड़


लोगो की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और बीएमसी प्रशासन को अतिरिक्त तैयारियां करनी पड़ी 


दो साल कोरोना के कारण गणेशोत्सव धूम धाम से नही मनाया जा सका था, लेकिन इस साल गणेशोत्सव के मौके पर भक्तो के दो साल के कसर को पूरा कर दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें