Advertisement

शिरडी मंदिर प्रशासन का फरमान, भक्त भारतीय वेशभूषा पहन कर ही आएं मंदिर

इससे पहले, कुछ भक्तों ने साईं बाबा संस्थान को शिकायत की थी कि भक्त शॉर्ट्स और टॉप्स जैसी पश्चिमी सभ्यता वाले कपड़े पहन कर दर्शन के लिए आ रहे हैं।

शिरडी मंदिर प्रशासन का फरमान, भक्त भारतीय वेशभूषा पहन कर ही आएं मंदिर
SHARES

शिरडी साईंबाबा (shirdi sai baba temple) मंदिर संस्थान की तरफ से साईं बाबा के भक्तों से अपील की गई है कि वे पश्चिमी परिधान (western dress) के बजाय भारतीय परिधान (indian traditional dress) पहन कर ही मंदिर में दर्शन के लिए आएं।

अनलॉक (unlock) के तहत, राज्य में सभी धर्मों के लिए पूजा स्थल शुरू किए गए हैं। इसी कड़ी में शिरडी में साईं बाबा का मंदिर भी दर्शन के लिए खोला गया है। जब से यह मंदिर खुला है तभी से ही यहां भक्तों की भारी भीड़ एकत्रित हो रही है। 

साथ ही मंदिर प्रशासन की तरफ से कोरोना रोकथाम नियमों का पालन करते हुए दर्शन की व्यवस्था भी की गई है।

मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों को भारतीय परिधान पहन कर आने के संदर्भ में मंदिर क्षेत्र में भी सूचना फलक भी लगाया गया है। साईं बाबा संस्थान ने भक्तों से दर्शन करने के लिए भारतीय पोशाक में आने की अपील की है।  इससे पहले, कुछ भक्तों ने साईं बाबा संस्थान को शिकायत की थी कि भक्त शॉर्ट्स और टॉप्स जैसी पश्चिमी सभ्यता वाले कपड़े पहन कर दर्शन के लिए आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि साईं बाबा संस्थान ने इस शिकायत पर ध्यान देते हुए यह निर्णय लिया है।

इस बीच, राज्य सरकार ने कोरोना (Covid19) काल में मंदिरों को खोलने की अनुमति दी है। साथ ही शिरडी मंदिर संस्थान ने कोरोना रोकने के लिए सभी नियमो का पालन करने के अपील की है, साथ ही इस बबात कई उपाय भी किये हैं। हालांकि इसके बावजूद भक्तों की भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। और ऑनलाइन दर्शन की जो व्यवस्था की गयी है, उसमें भी तकनीकी खराबी देखने को मिली।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें