Advertisement

भव्य मालवणी जत्रोत्सव का आयोजन


भव्य मालवणी जत्रोत्सव का आयोजन
SHARES

अंधेरी - अंधेरी के डीएन नगर में स्थित महात्मा फुले मैदान में शिवसेना शाखा क्रमांक 60 , समर्थ जनसेवा मंडल के तत्वाधान में भारतीय कामगार सेना के महासचिव जयवंत परब की तरफ से भव्य मालवणी जत्रोत्सव का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 30 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक चलेगा। इस मालवणी ज्त्रोत्सव में सभी प्रकार के शाकाहारी और मांसाहारी आहार देखने को मिलेंगे। यहीं नहीं इस आयोजन में आने वाले लोगों को जय मल्हार खंडोबा के भव्य मंदिर की कलाकृति भी देखने को मिलेगी। इस आयोजन में दशावतार नाटक, व्यक्तिगत नृत्य,स्पर्धा,ग्रुप डांस स्पर्धा,महिलाओं के लिए लकी ड्रा के माध्यम से मात्र 10 रूपये में 5 पैठणी साड़ी जैसे कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में ‘कोंबडी वडे’ का जायका लेने के लिए लोगों की खूब भीड़ जुट रही है। इस मौके पर आयोजक जयवंत परब ने कहा कि इस मालवणी कार्यक्रम का आयोजन पिछले 16 वर्षों से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मालवणी के दर्जेदार खाद्य पदार्थों का उत्पादों को पहचान दिलाना है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें