Advertisement

जोमैटो ने शुरु किया जोमैटो गोल्ड पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम


जोमैटो ने शुरु किया जोमैटो गोल्ड पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम
SHARES

ऑनलाइन फुड ऑर्डर लेनेवाली कंपनी जोमैटो ने भआरत में अपने ग्राहको के लिए अंतरराष्ट्रीय पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम जमैटो गोल्ड की शुरुआत कर दी है। जोमैटो ने इस पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की शुरुआत इस साल के शुरुआत में यूएई और पुर्तगाल के बाजारो में की थी। भारत में जौमैटो को मौजूदा समय में 60 हजार से भी ज्यादा ग्राहक है। कंपनी इस गोल्ड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के जरिए अपने ग्राहको को और भी अच्छी सेवा प्रदान करना चाहेगी।


खिचड़ी , सिर्फ खाना ही नहीं है !


क्या है जोमैटो गोल्ड
जोमैटो गोल्ड एक पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम है , जिसे उपभोक्ता पैसे देकर प्राप्त कर सकते है। पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की सदस्यता लेने के बाद दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु के 1200+ होटलों में इसका फायदा मिल सकता है। इस पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में आप वाइन टेस्टिंग सेशन, , नए मेनू का पूर्वावलोकन, पब क्रॉल, शेफ कूकआउट सत्र, नए रेस्तरां के उद्घाटन के निमंत्रण भी पा सकते है।


जनता बोले 'नॉट टू पे'


क्या है पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की फिस

जोमैटो गोल्ड को दो मेंमबरशिप में पाया जा सकता है। तीन महीने की सब्सक्रिप्शन की कीमत 599 रुपये है और सालाना सब्सक्रिप्शन की किमत 1499 है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें