Advertisement

जनता बोले 'नॉट टू पे'


जनता बोले 'नॉट टू पे'
SHARES

मुंबई – होटलों, रेस्त्राओं में सेवा शुल्क को खत्म करने की मांग देशभर के 93 फीसदी ग्राहकों ने की है। मुंबई ग्राहक पंचायत ने 'टू पे ऑर नॉट टू पे' के नाम से होटलों, रेस्त्राओं में सेवा शुल्क देने या नहीं देने पर नेशनल ऑनलाइन सर्वेक्षण की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। जल्द ही इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। यह जानकारी ग्राहक पंचायत अभियान प्रमुख वर्षा राऊत ने दी है।
देशभर के 48 शहरों से 2290 ग्राहकों में 2129 ग्राहकों ने सेवाशुल्क को रद्द करने की मांग की। जबकि 71 फीसदी ग्राहकों ने सेवाशुल्क के विरोध में होटलों, रेस्त्राओं के बहिष्कार की बात कही। इस सर्वेक्षण पर अंतिम फैसला सरकार को लेना है कि वह सेवा शुल्क खत्म करता है या नहीं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें