मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है। बीएमसी (BMC) के दवाखाना (clinic) अब रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। बीएमसी ने ऐसे 15 अस्पतालों की सूची बनाई है जो रात 11 बजे तक मरीजों की सेवा में खुले रहेंगे। इससे अब आम लोगों को इलाज कराना और भी सुविधा जनक हो जाएगा।
मुंबई में बीएमसी के कुल 175 दवाखाना हैं। इनमें सुबह 9 बजे से लेकर 4 बजे तक हो डॉक्टर मरीजों को देखते हैं। इसके बाद ये दवाखाना बंद हो जाते हैं और डॉक्टर चले जाते हैं। कई ऐसे डॉक्टर होते हैं जो प्राइवेट अस्पतालों (private hospital) में जाकर या फिर खुद की डिस्पेंसरी में जाकर महंगे फीस वसूल कर मरीजों का उपचार करते हैं।
इससे डॉक्टरों की चांदी थी लेकिन मरीजों की परेशानी बढ़ जाती थी। अगर 4 बजे के बाद किसी को कुछ हो जाता है तो मरीजों को मुख्य या उपनगरीय अस्पताल में जाना पड़ता है। इससे प्रमुख या उपनगरीय अस्पतालों पर भारी बोझ पड़ता है।
शहर के दवाखानों को शाम 4 बजे के बाद खुला रखने का यह निर्णय पिछले साल 2019 में ही लिया गया था।इसके लिए अब 15 दवाखानो को चुना गया है। इसके लिए बीएमसी ने 2020-21 वित्तीय वर्ष में 1.28 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
डॉ. पद्मजा केसरकर ने कहा कि, इस सप्ताह से ही ये दवाखाना खुलना शुरू हो जाएंगे। इस कार्य में बी अलकेयर इंस्टीट्यूट भी सहयोग कर रही है। दवाखाना में आधारभूत सुविधा बीएमसी उपलब्ध कराएगी तो डॉक्सटर सहित पैरामेडिकल स्टाफ रूबी अलकेयर इंस्टीट्यूट उपलब्ध कराएगी। आवश्यक दवाओं की आपूर्ति भी बीएमसी द्वारा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा, मरीजों को दवा एक दिन के लिए दी जाएगी। अगले दिन की दवा लेने के लिए मरीजों को सुबह फिर दवाखाना आना होगा।
बीएमसी ने जिन 15 दवाखानों की सूची तैयार की है, ये रहे उसके नाम:-