Advertisement

कल्याण-डोंबिवली में बुधवार को COVID-19 के 221 नए केस, 7 की मौत

नगरपालिका क्षेत्र में कुल कोरोना (Coronavirus) रोगियों की संख्या 48,495 तक पहुंच गई है। इनमें से 2365 मरीजों का इलाज चल रहा है और 45,153 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

कल्याण-डोंबिवली में बुधवार को COVID-19 के 221 नए केस, 7 की मौत
SHARES

कल्याण डोंबिवली (Kalyan and Dombivali) महानगरपालिका क्षेत्र में बुधवार 21 अक्टूबर को कोरोना के 221 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस बीमारी ने कल 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। 24 घंटे में 7 लोगों की कोरोना से मौत होना निश्चित ही सरकार को चिंतित करने वाला आंकड़ा है। हालांकि खुशी की बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) से 301 मरीज रिकवर हुए हैं और वे अब सही सलामत अपने घर पहुंच गए हैं।

नगरपालिका क्षेत्र में कुल कोरोना (Coronavirus) रोगियों की संख्या 48,495 तक पहुंच गई है। इनमें से 2365 मरीजों का इलाज चल रहा है और 45,153 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। कोरोना के कारण अब तक 977 लोगों की मौत हो चुकी है। नए रोगियों में कल्याण पूर्व से 35, कल्याण पश्चिम से 74, डोंबिवली पूर्व से 48, डोंबिवली पश्चिम से 49, मांडा टिटवाला से 8 और मोहना से 7 मरीज सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में बुधवार को COVID-19 के 253 नए केस, 5 की मौत

डिस्चार्ज हुए मरीजो में से 51 मरीज टाटा आमंत्राम से, 9 मरीज वै.ह.भ.प. सावळाराम महाराज म्हात्रे क्रीडा संकुल से , 9 मरीज बाज आर. आर. अस्पताल से , 10 मरीज पाटीदार कोविड सेंटर से, ३ मरीज डोंबिवली जिमखाना कोविड समर्पित अस्पताल से, ७ मरीज शास्त्रीनगर अस्पताल से हैं। इसके अलावा अन्य बाकी मरीज होम क्वारंटाइन के जरिए ठीक हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: मीरा-भायंदर में बुधवार को COVID-19 के 132 नए केस

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें