Advertisement

मीरा-भायंदर में बुधवार को COVID-19 के 132 नए केस

बुधवार को मीरा-भायंदर में 132 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 21,640 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 684 पहुंच गया है।

मीरा-भायंदर में बुधवार को COVID-19 के 132 नए केस
SHARES

मीरा-भायंदर (Mira Bhayandar) में बुधवार 21 अक्टूबर को COVID-19 के 132 नए केस सामने आए हैं। मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक आज इस बीमारी से 2 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस और मौत के आंकड़े निश्चित ही MBMC की चिंता बढ़ाने वाले हैं। हालांकि सरकार इसकी रोकथाम में जुटी हुई है, बावजूद इसके मीरा-भायंदर में कोरोना के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

अब तक मीरा-भायंदर में कोरोना के टोटल 21,640 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 684 लोगों ने अपनी जान खो दी है। 

बुधवार को मीरा-भायंदर में 132 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 21,640 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 684 पहुंच गया है। बुधवार को इस बीमारी से 112 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 19,637 पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण नवरात्रि व्यवसाय पर वित्तीय संकट

अगर हम कोरोना केसेस को एरिया में बांटे तो बुधवार को भायंदर ईस्ट से 22, भायंदर वेस्ट से 24 और मीरा रोड (Mira Road) से 86 केस सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर लॉकडाउन (Lockdown) को 31 सितंबर तक के लिए एक्सटेंड किया था। पर अब कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक आगे बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़ें:  फर्जी पहचान पत्र द्वारा लोकल ट्रेन यात्रा- अधिकांश पहचान पत्र बीएमसी के नाम पर

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें