Advertisement

ठाणे में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, महिला मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव


ठाणे में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, महिला मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
SHARES

इस साल यानी 2018 में स्वाइन फ्लू (H1N1) का पहला केस सामने आया है। ठाणे की एक महिला की स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीएमसी की तरफ से लोगों को एहतियातन बरतने और भीड़ वाली जगह पर कम से कम जाने की सलाह दी है। आपको बता दें कि पिछले साल स्वाइन फ्लू (H1N1) वायरस से 16 लोगों की मौत हो गयी थी।

 बताया जाता है कि ठाणे की इस महिला को बीमारी के बाद ज्यूपिटर अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जब महिला का ब्लड टेस्ट किया गया तो महिला के स्वाइन फ्लू (H1N1) वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई। ठाणे के कलवा में स्वाइन फ्लू (H1N1) जांच से संबंधित विशेष लैब बनाया गया है।

क्या है स्वाइन फ्लू 
इसे शूकर यानी सूअर इन्फ्लूएंजा या एच1एन1 या स्वाइन फ्लू भी कहते हैं। यह बीमारी सबसे पहले सूअरों में देखी गयी उसके बाद उनके सम्पर्क में आकर यह मनुष्यों को भी होने लगी। इसके एच1एन1 (H1N1), एच1एन2 (H1N2), एच3एन1 (H3N1), एच3एन2 (H3N2) और एच2एन3 (H2N3) जैसे कई प्रकार हैं। यह वायरस मनुष्यों और पक्षियों पर भी प्रभाव डालता है।

इसके लक्षण 
बुखार आना
गले में खराश
जुकाम
खाँसी
सिर व बदन दर्द
जोड़ों में कठोरता
उल्टी
मूर्छा
ठंड लगना

बचाव और उपाय
छींकते समय मुँह और अपनी नाक पर रुमाल रख कर छींके।
सार्वजानिक स्थानों पर मास्क पहने।
बाहर से आने के बाद हाथ धोना जरूरी है।
हो सके भीड़ से दूर रहिये।
पानी हमेशा साफ और गर्म पीएं।
मरीज से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रहें।
बीमार होने पर फ़ौरन डॉक्टर के पास जाना जरूरी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें